पौड़ी गढ़वाल के नौली गांव की रितु नेगी ने जीता बैंकॉक में ताईकांडो में गोल्ड मैडल।
बैंकॉक (थाईलैंड) 5 अगस्त (हि.डिस्कवर)
देश के लिए खुशी की खबर है कि तृतीय हीरो ताईकांडो इंटरनेशल चैंपियनशिप का पहला गोल्ड मैडल उत्तराखंड मूल की ऋतु नेगी ने जीत लिया है।
(आगे से तीसरे नम्बर पर ब्लैक बेल्ट वाली रितु नेगी)
विशेषकर हमारे लिए यह खुशखबरी ज्यादा मायने रखती है क्योंकि ऋतु नेगी मेरे विकास खंड कल्जीखाल के नौली गांव पट्टी कफोलस्यु की मूल निवासी है। कुलदीप सिंह नेगी की पुत्री वर्तमान में दिल्ली में रहती है।
P
ऋतु नेगी के चाचा रवि नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि ताईकांडो में पहला मेडल ऋतु के नाम पर आया है जबकि उसके साथ के अन्य प्रतिभागियों के अभी मैच चल रहे हैं। इस बारे में व्यापक खबर कुछ देर बाद हम आपको दे पाएंगे।
Gud ……Ritu negi……. जीत की हार्दिक बधाई है।।।।
जी बधाई..!