मांस विक्रेता को सुनाया ग्रामीण पंचायत ने अजब गजब फैसला। 15 दिन तक पश्चाताप में दुकान बंद रखे मेहरचंद!

पौड़ी 15 मई 2019 (हि.डिस्कवर)

विकास खण्ड कल्जीखाल की पट्टी मनियारस्यूँ स्थित घण्डियाल बाजार की पंचायत ने मांस विक्रेता मेहरचंद को जो फैसला सुनाया वह आज पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। 15 सौ रुपये का जुर्माना और 15 दिन दुकान बंद कर पश्चाताप करने का फैसला आखिर किस प्रकरण को लेकर हुआ आइये जानते हैं।

क्षेत्रीय पत्रकार जगमोहन डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत ब्लॉक मंगलवार देर शाम महिला होटल व्यवसायी मीनू नेगी के साथ शराब पीकर गाली-गलौज और अभद्रता करने के वाले मीट विक्रेता मेहरचंद को गाँव की पंचायत द्वारा अनोखी सजा दी गई।

बताया जा रहा है कि आरोपी मीट विक्रेता पहले भी कई बार शराब पीकर बाजार में कई लोगो के साथ उलझ चुका हैं। कल की घटना पर संज्ञान लेते हुए बुधबार को ग्राम प्रधान घण्डियाल दलजीत रावत, महिला मंगल दल की अध्यक्ष श्रीमती गयत्री देवी पटवाल, व्यापार संघ सचिव संजय रावत सहित समस्त व्यापारियों एवं महिलाओं की मौजूदी मे आरोपी मेहरचंद को अनोखी सजा सुनाकर माफ किया गया।

सजा के तौर पर मेहर चंद को एक सप्ताह तक मीट की दुकान बंद रखनी पढ़ेगी। साथ ही व्यापार संघ, महिला मंगल दल, राजराजेश्वरी मंदिर समिति तथा युवा संगठन समिति घण्डियाल द्वारा जुर्माने के तौर पर 15-15 सौ रुपये नगद वसूला गया। यह धनराशि धर्मिक एवं सामजिक कार्यों में खर्च की जाएगी। इसके साथ ही हिदायत दी गई कि दुबारा इस तरह की घटना की पुनर्वाति न हो। इसी प्रकार भाविष्य में बाजार में कोई भी असामाजिक तत्व शराब पीकर गाली-गलौज करेगा तो उसके खिलाफ इसी प्रकाए की सजा का प्रवाधान किया गया है। ताकि क्षेत्र में और भी लोग सबक लें और इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं पीएलबी जगमोहन डांगी, छात्र संघ अध्यक्ष पौड़ी अरविंद नैथानी, बृद्ध व्यापारी बख्तावर सिंह, विनय रावत, युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, दिवाकर नैथानी, शुभम नेगी, रमेश नेगी, गम्भीर राणा, सुलोचना देवी, सुमित्रा देवी, गुड्डी देवी, बीना देवी, कांति देवी, मंजेश वर्मा आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *