शहीद भरत सिंह राजकीय इन्टर कालेज मालतोली में शिक्षिकों की कमी।
रुद्रप्रयाग 2 अगस्त 2019 (हि. डिस्कवर)

अगस्तमुनि विकासखंड के सतेराखाल न्याय पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले शहीद भरत सिंह राजकीय इंटर कॉलेज मालतोली आज शिक्षकों की कमी का रोना रो रहा है। विद्यालय में पिछले कुछ समय से पांच विषयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन पर बुरा असर पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के द्वारा बार-बार शिक्षा विभाग से शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में बात की गई लेकिन स्थिति अभी भी जस की तस है। वर्तमान में इंटर कॉलेज में प्रवक्ता- हिन्दी, गणित, रसायन एल टी- सामान्य हिन्दी, कला इत्यादि विषयों के अध्यापक ने होने से छात्रों का भविष्य अधर में है।
भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री गंभीर सिंह बिष्ट ने बताया कि 318 छात्र संख्या वाले इस विद्यालय में शिक्षकों की कमी से यहाँ पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है। आसपास के पढ़ने वाले छात्र छात्राएं यहां से काफी दूर रुद्रप्रयाग या अन्य जगहों का रुख कर रहे हैं, जिस कारण पढ़ने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यालय में ई-लर्निंग की सुविधा भी न होने के कारण छात्रों को और भी दिक्कतें हो रही हैं। शिक्षा विभाग यदि जल्द ही शिक्षिकों की नियुक्ति नहीं करता है तो क्षेत्रवासी आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह कठैत, तेजपाल सिंह नेगी, त्रिभुवन सिंह बर्त्वाल, कान्ति देवी, विजय पैलड़ा, महेश दरमोड़ा, विकास नौटियाल, सुबोध दरमोड़ा, पुष्पा सेमवाल, विक्रम पैलड़ा आदि लोगों ने भी बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी से यहाँ पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है।