शैलेश बगोली और जिलाधिकारी चमोली विनोद कुमार सुमन का कद घटा! शैलेश बगोली से कई महत्वपूर्ण विभाग छिने जबकि जिलाधिकारी सुमन के पास फिलहाल कोई विभाग नहीं!
देहरादून 15 मई (हि. डिस्कवर)
केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के दिन प्रोटोकॉल का करने वाले व हरीश रावत सरकार में भारी भरकम विभाग संभालने वाले सचिव शैलेश बगोली से आखिरकार 10 विभाग छीन लिए गए वहीँ गोचर में अर्द्धविकसित महिला के गर्भवती होने की सूचना देने वाले यूथआइकन के वरिष्ठ पत्रकार शशि मैठाणी की ही जांच बिठाने वाले जिलाधिकारी चमोली विनोद कुमार सुमन को अपना पद गंवाना पड़ा और बाध्य सूची में शामिल होना पड़ा.
वहीँ हरीश रावत सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभालने वाले सचिव विनोद शर्मा से सचिव गन्ना-चीनी वापस ले लिया गया हो. ज्ञात हो कि इनसे सचिव सूचना का दायित्व पहले ही वापस ले लिया गया था. सूत्रों का कहना है कि भले ही इसकी एवज में अपर आयुक्त गढ़वाल विनोद शर्मा को सचिव प्रोटोकॉल व उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है. लेकिन केदारनाथ में सचिव पर्यटन शैलेश बगोली व अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल विनोद शर्मा द्वारा पर्यटन व धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज व विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को केदारनाथ ही छोड़कर हैलीकाप्टर में खुद पहले देहरादून लौट आने का संज्ञान केंद्र सरकार द्वारा लिए जाने के बाद यह निर्णायक फैसले लिए गए हैं साथ ही उनके इस व्यवहार पर नाराजगी भी जताई गयी है.
सूत्रों का तो यह भी कहना है कि पर्यटन एवं धर्मस्व,संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज द्वारा सचिव शैलेश बगोली को बदलने के लिए पहले ही कहा गया था लेकिन मुख्यमंत्री इस बिषय पर जल्दी फैसले नहीं ले पाए. अब उनके स्थान पर सचिव पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध तथा दुग्ध विकास मीनाक्षी सुन्दरम को सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद, धर्मस्व एवं संस्कृति बनाया गया है. वहीँ डॉ. भूपेन्द्र कौर औलख से भी कई विभाग वापस लिए गए हैं. सचिव अरविन्द सिंह हयांकी से भी कई जिम्मेदारियां वापस ली गयी हैं.
दूसरी ओर अपर सचिव मुख्यमंत्री ओम प्रकाश को अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण तथा राज्य सम्पत्ति की जिम्मेदारी देकर उनके कद को और बढ़ाया गया है जबकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि उनका कद कम किया जाएगा
बहरहाल अगर सबसे ज्यादा विभाग किसी सचिव से वापस लिए गए हैं तो वे शैलेश बगोली हैं. सूत्रों का कहना है कि शुरूआती दौर से ही शैलेश बगोली का कद्दावर नेता व वर्तमान में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से 36 का आंकडा हो गया था जिसकी गाज आखिर उन पर गिर ही गयी!