शहीद कमांडो अमित अंथवाल को श्रद्धांजलि देने पौड़ी पहुंचे मुख्यमंत्री व सांसद।

पौड़ी गढ़वाल 7 अप्रैल 2020 (हि.डिस्कवर)

कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए कल्जीखाल विकास खण्ड के कोला गांव निवासी कमांडो अमित अंथवाल का पार्थिक शरीर कुछ ही समय बाद पौड़ी पहुंचने वाला है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सांसद तीरथ सिंह रावत प्रदेश के सरकारी हैलीकॉप्टर से पौड़ी के रांसी स्टेडियम लैंड कर चुके हैं।

प्राप्त खबरों के अनुसार रांसी में ही प्रदेश के मुख्यमंत्री व सांसद व क्षेत्रीय विधायक, जिलाधिकारी सहित आला अफसर इस वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कोरोना संक्रमण की वजह से शहीद के पार्थिक शरीर के साथ कितने लोग उनके शमशान घाट ज्वालपा तक जाएंगे अभी यह जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है लेकिन आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि ज्वालपा धाम शमसान घाट पर लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं जिन्हें शासन द्वारा निर्देश दिया गया है कि वे सभी सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखें।

मुख्यमंत्री व सांसद रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी हैलीपेड में शहीद हवलदार देवेंद्र सिंह राणा को श्रद्धांजलि देकर पौड़ी पहुंचे हैं। खबर के अंतिम क्षणों में सेना का हैलीकॉप्टर शहीद का पार्थिक शरीर लेकर रांसी स्टेडियम में लैंड कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *