विधान सभा कर्मियों ने दिया मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन।
देहरादून 16 अप्रैल 2020 (हि. डिस्कवर)

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्य की सर्वोच्च संस्था उत्तराखंड विधानसभा भी शामिल हो गई है।संकट की इस घड़ी में आर्थिक सहायता के तौर पर विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपना 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया गया है।
विधानसभा के सचिव जगदीश चंद ने जानकारी देते हुए कहा है कि कि विधानसभा के कर्मियों द्वारा अपने 1 दिन का वेतन कुल 6 लाख 26 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाए गए हैं।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा के सभी कार्मिकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।श्री अग्रवाल ने बताया है कि विगत दिनों उनकी अपील पर विधानसभा परिवार द्वारा कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में अपना अमूल्य योगदान दिया गया है।श्री अग्रवाल ने इस दौरान राज्य के सभी सरकारी विभागों के कर्मियों से भी मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग देने की अपील की है।
