लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के 68 जन्मदिन पर लोक विरासत 2017 का आगाज! गढ़ कला मंच का गिफ्ट न लाने का अनुरोध!
देहरादून 11 अगस्त (हि. डिस्कवर)
गढ़ कला सांस्कृतिक संस्था पौड़ी द्वारा आगामी 12 अगस्त को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ब्राह्मण के प्रांगण में शांय 5 बजे से सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के 68 जन्मदिन पर “लोक विरासत 2017” का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक सहित देश व प्रदेश के नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी.
गढ़ कला सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष त्रिभुवन उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस अवसर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी उपलब्ध तो रहेंगे लेकिन उनके गीतों को इस माटी के जन्में चौथी पीढ़ी के वे होनहार नौनिहाल प्रस्तुत करेंगे जिनकी उम्र 15 बर्ष से कम है. यह आने वाले नवोदित कलाकारों के लिए एक उपहार की तरह है जब जननायक नेगी जी की उपस्थिति में उन्ही के बोलों और रचनाओं का रसपान नवोदित कंठ करेंगे.
(गढ़कला सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष त्रिभुवन उनियाल व महासचिव डॉ. बिन्तेश्वर बलोधी)
त्रिभुवन उनियाल ने राजधानी क्षेत्र में रह रहे जन मानस से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम को सार्थक बनाने बड़ी से बड़ी संख्या में पहुंचे ताकि हम स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के सम्मान में अपनी स्मृतियों को ताजा कर सकें. साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि लोगायक नेगी के जन्मदिन पर गिफ्ट लेकर न आयें क्योंकि इस से उन्हें असुविधा होगी क्योंकि डाक्टरी सलाह के मुताबिक़ उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय अभी आराम करना है. उन्होंने कहा कि बुके लेकर भी न आये क्योंकि उन्हें इन्फेक्शन होने का डर है अत: सभी से निवेदन है कि उनके लिए उनकी वही दुआएं बहुत कारगर हैं जो उन्होंने उनके गंभीर बीमार रहते हुए की हैं.
संस्था के महासचिव डॉ. बिन्तेश्वर बलोधी ने कहा है कि जनकवि व लोकगायक नेगी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही काव्य पाठ के साथ उनके लगभग 53 गीतों की समीक्षा पर हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर द्वारा जनसरोकार ग्रन्थ का लोकार्पण भी किया जाएगा. साथ ही उनके गीतों पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां भी दी जायेंगी.
इस अवसर पर संस्था के सांस्कृतिक सचिव अनिल बिष्ट, लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के टीम प्रबन्धक विक्रम सिंह रावत, उद्घोषक गणेश खुगशाल गणी, नबीन भट्ट “नबी”, संस्कृतिकर्मी मनोज इष्टवाल इत्यादि मौजूद थे.