राज्यपाल से मिला बाली, इंडोनेशिया का प्रतिनिधिमंडल।

राजभवन देहरादून 09 सितम्बर, 2019 (हि. डिस्कवर)

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से पुजारी आगस इन्द्रा उदयन के नेतृत्व में बाली, इंडोनेशिया के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल श्रीमती मौर्य को बाली के हस्तशिल्पियों द्वारा बनाया गया एक विशेष अंगवस्त्र भेंट किया। इस प्रकार का विशेष  अंगवस्त्र भारत के उड़ीसा राज्य में 1500 वर्ष पूर्व बनाया जाता था। लगभग 1500 वर्ष पूर्व उड़ीसा के हिन्दू कारीगर जो बाली, इंडोनेशिया में बस गए थे, उनके वंशजों द्वारा यह अंगवस्त्र बनाया गया था।     

इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमण्डल ने जानकारी दी कि बाली में 52 प्रतिशत हिन्दू निवास करते हैं। बाली देवभूमि उत्तराखण्ड के साथ सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्रों में अधिक से अधिक आदान -प्रदान करने का इच्छुक है। बाली के लोग उत्तराखण्ड से आध्यात्मिक रूप से जुड़ना चाहते हैं। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमण्डल से हरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ के दौरान एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने का आग्रह किया, जिसमें बाली व उत्तराखण्ड के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाय।

राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि बाली व उत्तराखण्ड के मध्य आध्यात्मिक लोगों के मध्य अधिक से अधिक आवागमन होना चाहिये। सरकार से सरकार के मध्य होने आदान-प्रदान के साथ ही सांस्कृतिक, सामाजिक व लोगों के मध्य भी प्रभावी आवागमन व आदान-प्रदान होना चाहिये। 

इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रमेश कुमार सुधांशु, परमार्थ निकेतन से स्वामी चिदानन्द मुनि उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *