बृजेश कुमार सन्त ने सचिव राज्यपाल का कार्यभार ग्रहण किया! निवर्तमान सचिव रमेश कुमार सुधांशु को विदाई दी गई !
राजभवन देहरादून 16 मार्च, 2020 (हि. डिस्कवर)

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य की उपस्थिति में सोमवार को राजभवन में सचिव बृजेश कुमार सन्त ने सचिव श्री राज्यपाल का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान सचिव रमेश कुमार सुधांशु को विदाई दी गई।राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने सचिव श्री सुधांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते उनकी अनुशासनपूर्ण कार्यशैली, टीम वर्क व कार्मिकों के हितों के लिये सदैव चिंता करने की व्यापक दृष्टिकोण की प्रंशसा की।
राज्यपाल ने अपेक्षा की कि नवनियुक्त सचिव राज्यपाल संत भी राजभवन की गरिमा व सम्मान को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। सचिव श्री रमेश कुमार सुधांशु ने राजभवन में अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किये तथा समस्त राजभवन के अधिकारियों व कार्मिकों से अनुशासन व परिश्रम से कार्य करने अपेक्षा की।
इस अवसर पर इस अवसर पर विधि परामर्शी श्रीमती कहकशां खान, परिसहाय डा0 असीम श्रीवास्तव, मेजर मुदित सूद, सयुंक्त सचिव विक्रम सिंह यादव, वित नियंत्रक श्री खजान पाण्डेय, उप सचिव एन के पोखरियाल, कम्पट्रोलर प्रमोद चमोली, अनु सचिव जी0 डी0 नौटियाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह, डा0 ए0 के0 सिंह, उप निदेशक नितिन उपाध्याय व समस्त राजभवन अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।