बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे इलेक्टरोर्स वेरिफिकेशन।
पौड़ी 21 अगस्त 2019 (हि. डिस्कवर)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड श्रीमती सौजन्या ने आज वीसी के माध्यम से प्रदेश में इलेक्टोर्स वेरिफिकेसन प्रोग्राम (इवीपी) के शुभारंभ को लेकर संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। वीडियों कॉफ्रेसिंग में जनपद से जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी डा0 एस के बरनवाल सहित संबंधित अधिकारियों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी ली।

उन्होने कहा कि इवीपी (इलेक्टोर्स वैरिफिकेसन प्रोग्राम) कार्यक्रम का शुभारंभ एक सितम्बर को विधिवत किया जायेगा, जो कि 30 सितम्बर तक चलेगा। उक्त कार्यक्रम के तहत एक सितम्बर 2019 से समस्त बीएलओ घर-घर जाकर वोटरों से इलेक्ट्रोलरूल की सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज संकलित कर, इवीपी एप्प में अपलोड करेंगे। इलेक्ट्रोलरूल में वोटर के नाम सत्यापन हेतु एनवीएसपी, सीएससी, बीएलओ, इआरओ तथा वोटर हेल्पलाईन के सुविधा के माध्यम से सत्यापन कर सकेंगे। वोटरों के सत्यापन भारत सरकार की पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईस, आधारकार्ड, रासनकार्ड, बैंक पासबुक, सरकार द्वारा जारी परिचय पत्र आदि के माध्यम से कर सकेंगे। मोबाईल एप्प में कार्य करने हेतु बीएलओ एवं सुपरबाईजर को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस दौरान उन्होने स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर डीपीआरओ एमएम खान, पीएम स्वजल दीपक रावत, डीआईओ एनआईसी रीना कण्डारी, तहसीलदार हरिमोहन खण्डूडी सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित थे।