फिल्म "केदारनाथ" की निर्मात्री प्रेरणा अरोड़ा गिरफ्तार! स्वामी दर्शन भारती बोले-बाबा केदार का दंड मिल ही गया!
मुंबई/देहरादून 9 दिसम्बर 2018 (हि. डिस्कवर)
लगता है बाबा केदारनाथ के श्राप से नहीं बच पाई फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा! ये इसलिए क्योंकि प्रेरणा अरोड़ा पर जाने कितने फिल्म निर्माताओं के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप थे! फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा पर तीन फिल्म निर्माताओं को अलग अलग तरीके से फिल्म “केदारनाथ” बेचकर करोड़ों रूपये ठगने का आरोप था और आखिरकार फिल्म प्रड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के इकनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने हिरासत में लिया है। जहाँ विगत शुक्रवार को उन्हें मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया था। फिल्म “केदारनाथ” पर रोक को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में पीआईएल दर्ज करने वाले स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि आखिर बाबा केदार का दंड मिल ही गया!
ज्ञात होकि स्वामी दर्शन भारती की रिट के बाद उत्तराखंड के पर्यटन व धर्मस्व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने भी स्पष्ट कर दिया था कि यह फिल्म उत्तराखंड के किसी भी सिनेमा हाल में रिलीज नहीं की जायेगी साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी निर्माता इस तरह की फिल्म उत्तराखंड में बनाए वह पहले उसकी स्क्रिप्ट सरकार के पास जमा कर दे ताकि ऐसी विवादास्पद फ़िल्में भविष्य में न बन सकें!
ज्ञात हो कि फिल्म रोनी स्क्रूवाला का प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी ने फ़िल्म ‘केदारनाथ’ को अपने हाथ मे ले लिया है और इसे निर्देशक अभिषेक (गट्टू) कपूर के प्रोडक्शन हाउस ‘गाय इन द स्काई’ के साथ मिलकर निर्मित किया गया, लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई जिसने निर्माताओं के होश उड़ा दिए है क्योंकि गोथिक एंटरटेनमेंट, वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट और फिल्म्स लिमिटेड और कोलकाता में स्थित इस्पात प्राइवेट लिमिटेड इन तीनों कंपनियों ने निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के साथ किये गए कानूनी दस्तावेज भेज दिए है। आपको बता दे केदारनाथ को पहले प्रेरणा अरोड़ा निर्मित करने वाली थी लेकिन बाद में इस फिल्म को फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर ने केदारनाथ में फिल्माया! सूत्रों की माने तो अभिषेक कपूर की केदारनाथ के लिए महीनों तक शूट करने के बाद,अब फ़िल्म को रिलीज करने पर कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।
आपको बता दें कि फिल्म “केदारनाथ” का 70 प्रतिशत भाग केदारनाथ व उसके आस-पास फिल्माया गया था तब फिल्म निर्मात्री प्रेरणा अरोड़ा ने कहा था कि ‘विजुअल के तौर पर यह एक अलग तरह की फिल्म होगी क्योंकि इस फिल्म जो दिखाया जाएगा वह लोगों ने पहले नहीं देखा होगा। यह फिल्म केदारनाथ मंदिर, पहाड़ों और सुंदर नजारों के साथ बनाई जाएगी। यह केदारनाथ की एक प्रेम कहानी है। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ की जाएगी।’
(नैनीताल हाईकोर्ट में पीआईएल दर्ज करने के बाद स्वामी दर्शन भारती व अन्य)
स्वामी दर्शन भारती ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पहले ही समझ जाना चाहिए था कि आखिर इसके पीछे निर्मात्री के क्या इरादे हैं उसने तो पहले ही साफ़ कह दिया था कि वह फिल्म तो केदारनाथ बना रही है लेकिन रिलीज ईद पर करेगी जिस से यह स्पष्ट होना चाहिए था कि उसके इरादे आखिर क्या हैं! मैंने सुना कि यह निर्मात्री पहले भी ऐसे कई निर्माताओं व फिल्म निर्माण कम्पनियों के साथ धोखाधड़ी कर चुकी है और अब जब बाबा केदारनाथ की बात आई तो बाबा केदार ने अपने हिसाब से उसे दंडित कर ही दिया है! स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि उनकी पीआईएल पर अब न्यायालय तय करेगा कि क्या होना है लेकिन इतना जरुर है कि हम हिन्दू धर्म के विरुद्ध फिल्म निर्माताओं के ऐसे मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देंगे जो धर्म के विरुद्ध हैं! उन्होंने कहा क्योंकि मेरे द्वारा यह मामला हाई कोर्ट के संज्ञान में लाया जा चुका है इसलिए मैं इस पर अधिक नहीं कहूँगा बस सिर्फ यही कहता हूँ कि बाबा केदारनाथ ने अपने हिसाब से उसे दंडित कर दिया है!
ज्ञात हो कि गिरफ्तारी शुक्रवार को हो गयी थी! शुक्रवार को छुट्टी के दिन विशेष सुनवाई की गई जिसमें प्रेरणा के वकील अशोक सरोगी और वासु भगनानी की पूजा फिल्म्स के वकील मौजूद थे। सुनवाई के बाद जस्टिस पीवी बुलबुले ने फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा को 10 दिसंबर तक के लिए ईओडब्ल्यू की हिरासत में भेज दिया। फिल्मकार वासु भगनानी को 32 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में निर्माता प्रेरणा को गिरफ्तार किया है।