देहरादून में यूथ आइकाॅन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2017 की धूम…! देश और प्रदेश की 39 हस्तियों को किया गया सम्मानित! 

 1- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट व आजतक न्यूज चैनल के  चैनल हैड सुप्रिय प्रसाद ने किया पुरस्कृत
देहरादून 15 अक्टूबर (हि.डिस्कवर)।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हर साल की तरह इस साल भी यूथ आइकाॅन राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2017 का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। देहरादून के ओएनजीसी घोष आॅडिटोरियम में हुए सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को  सम्मानित किया गया। समान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को शिरकत करनी थी, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाये, उनके प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट  कार्यक्रम में मौजूद रहे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर खासतौर से दिल्ली से आजतक के मैनिंजिंग डाॅयरेक्टर सुप्रिय प्रसाद ने समारोह की शोभा बढ़ाई। अतिथियों का स्वागत डाॅ आलोक जैन, डाॅ महेश कुड़ियाल, राकेश बिजल्वाण, अरूण चमोली, व अरूण शर्मा द्वारा किया गया। सम्मान समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वल के साथ सरस्वती वंदना के साथ हुई। सरस्वती वंदना बाद एक के बाद एक हुए रंगारंग कार्यक्रम ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायिका सोनिया आंनद के गीत ओ री चिरया पर मनस्वनी और यशस्वनी ने बहुत ही भावुक नृत्य पेश कर हाॅल में बैठे अतिथियों, दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं लाईफ टाईम अचीवमैंट 2017 से सम्मानित हुए केशव लाल जी ने नागिन फिल्म के जिस गाने में हारमोनियम के माध्यम से संगीत दिया था, आज सालों बाद उसी हारमोनियम से दर्शकों को नागिन फिल्म के साथ कई गानों की धुन बजाकर सुनाई। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
वहीं प्ररेणादायक अवार्ड से सम्मानित हुए हरियाणा के मदनलाल जो कि बिना हाथों वाले दुनिया के पहले टेलर मास्टर हैं ने दर्शकों के सामने पैरों से मशीन में धागा डालकर, कपड़े की सिलाई कर पैरों से व्यक्ति का नाप लेकर दर्शकों को दांतो तले ऊंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
जन शिरोमणी सममान से सम्मानित लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने भी यूथ आइकाॅन परिवार का आभार जताया। इस दौरान सभी लोगों ने खड़े होकर नरेन्द्र सिंह नेगी का आभार व्यक्त किया।
कला रत्न सम्मान ने सम्मानित बाॅलीवुड के सुप्रसिद्व हास्य कालाकार संजय मिश्रा ने अपनी फिल्मों के कुछ डाॅयलाॅग सुनाकर लोगों को खूब हंसाया व यूथ आइकाॅन अवार्ड के लिए आभार व्यक्त किया।
वहीं कार्यक्रम में सीएम के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने यूथ आइकाॅन की तारीफ करते हुए अगले साल से राजनीति के क्षेत्र में भी ईमानदारी से कार्य करने वाले नेताओं को पुरस्कार देने की अपील की।
वही विशिष्ठ अतिथि सुप्रिय प्रसाद ने कहा कि यूथ आइकाॅन ने बहुत बारीकी से लोगों का चयन कर योग्य लोगों पुरस्कार दिया है। वह सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने कहा कि यूथ आइकाॅन सम्मान समारोह से जिन लोगों को मिला और जिनको नहीं मिला दोनों का ही मनोबल बढ़ता है और वह समाजहित में अच्छे कार्य के लिए प्रेरित होती हैं।
यूथ आइकाॅन राष्ट्रीय पुरस्कार 2017 से सम्मानित होने वाले सभी लोगों ने कहा इस पुरस्कार को पाने के बाद समाज के लिए उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। वह पूरी कोशिश करेंगे कि जो सम्मान उन्हें मिला है वह उसकी विश्वसनीयता बनाए रखें।
यूथ आइकाॅन के संरक्षक व निदेशक शशि भूषण मैठाणी ने समारोह में मौजूद सभी लोगों का स्वागत करते हुए क्यों यूथ आइकाॅन सम्मान दूसरों से अलग है पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता से चयन इस पुरस्कार की एक विशेषता है। इस कारण इसकी प्रतिष्ठा न केवल राज्य, बल्कि देश तक पहुंच गई है। राजनीति, पत्रकारिता, साहित्य, संगीत, फिल्म, खेल जगत की अनेक नामचीन हस्तियां अब तक इस पुरस्कार के भव्य समारोहों की साक्षी बन चुकी हैं। इस पुरस्कार को पाने वाली प्रतिभाएं स्वयं को गौरवान्वित महसूस करती हैं।
शशि भूषण मैठाणी ने कहा कि पुरस्कार देने से पहले किसी प्रतिभा के विषय में लंबे समय तक बारीकी से पड़ताल और परीक्षण किया जाता है, फिर संबंधित क्षेत्र की कुछ बड़ी हस्तियों से भी उस पर सुझाव लिया जाता है। तब जाकर वे पुरस्कार के लिए प्रतिभा का चयन करते हैं।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मोना बाली, शिवांकू भट्ट, ने किया। वहीं यूथ आइकाॅन कार्यक्रम के सफल को सफल बनाने में अरूण शर्मा, राकेश विजल्वाण, अरूण चमोली, सुनीता पांडेय, तनुश्री डिमरी मैठाणी, राज कौशिक, दिनेश बडथ्वाल, सोनाली वर्मा, सुशील कुमार सिंह, सतीश लखेड़ा, मंयक राज शेखर, आशीष गुप्ता, मुकेश नौटियाल, अतुल बतरिया, अवनीश प्रेमी, दिलीप बिष्ट, केदार दत्त, हेमंद माधव खुगशाल, अख्तर अहमद, संदीप गुुंसाईं, मंयक राज, योगेस, जगमोहन मेंहदी रत्ता, कृष्ण मेहता, सौरभ कुमार, रमेश पेटवाल, वरूण शर्मा, अरूण पांडेय, मोहन पुरोहित, हरीश ने महत्वूपर्ण भूमिका निभाई।
यूथ आइकाॅन अवार्ड 2017, अवार्ड से सम्मानित होने वालों लाईफ टाईम अचीवमैंट अवार्ड 2017 केशव लाल बगारी, प्रेरणादायक अवार्ड मदन लाल (बिना हाथों वाले दुनिया के पहले टेलर मास्टर), कला रत्न सम्मान  संजय मिश्रा- सुप्रसिद्व बाॅलीवुड कलाकार,जन शिरोमणि सम्मान नरेन्द्र सिंह नेगी-सुप्रसिद्व लोकगायक, लोक संस्कृति संरक्षण सम्मान राकेश भट्ट, संस्कृति कर्मी, प्रतिभा सम्मान पंकज सती (गायक), उत्कृष्ठ सेवा सम्मान मंगेश घिल्डियाल जिलाधिकारी- रूद्रप्रयाग, अशोक कुमार -एडीजी उत्तराखंड पुलिस,तृप्ति भट्ट-एसएसपी- चमोली, सौम्या साबसिवन-एसएसपी शिमला, खेल रत्न सम्मान एकता बिष्ट सुप्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी, क्रिएटिब राईटिंग सम्मान -मनोज इष्टवाल (ब्यूरो चीफ टीवी लाइव) , विशेष पत्रकारिता सम्मान दीपक शर्मा-इंडिया संवाद दिल्ली, सईद अंसारी-एंकर व  रिपोर्टर आजतक, राजेश रैना-ग्रुप एडिटर नेटवर्क 18 ईटीवी, पिनाज त्यागी- एंकर न्यूज नेशन राष्ट्रीय न्यूज चैनल,अरूण ढौडियाल मैंनिजिंग एडिटर एचएनएन न्यूज चैनल उत्तराखंड, अरविन्द शेखर- ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र उत्तराखंड, अनिल चंदोला वरिष्ठ पत्रकार -अमर उजाला समाचार पत्र उत्तराखंड, सुमन सेमवाल वरिष्ठ पत्रकार- दैनिक जागरण समाचार पत्र उत्तराखंड,विमल पुर्वाल- वरिष्ठ पत्रकार हिन्दुस्तान समाचार पत्र उत्तराखंड, पंकज पंवार वरिष्ठ पत्रकार- समाचार प्लस, उत्तराखंड- मनमोहन भट्ट, ब्यूरो चीफ, न्यूज नेशन उत्तराखंड, पवन लालचंद स्थानीय संपादक-जी हिन्दुस्तान उत्तराखंड, पत्रकारिता सम्मान विवके शांडिल्य-एंकर जी हिन्दुस्तान न्यूज चैनल, निदा अहमद-एंकर समाचार प्लस न्यूज चैनल, पुनीत शर्मा- रिपोर्टर आजतक न्यूज चैनल, सुरेन्द्र डसीला- ब्यूरो चीफ नेशनल वाइस न्यूज चैनल,  गौरव मिश्रा-पत्रकार अमर उजाला समाचार पत्र, दीपक  आजाद- वाॅच डाॅग वेब मीडिया,बेस्ट फोटाग्राफर-मुकेश खुगसाल, राजीव काला (स्वतंत्र फोटो जर्नलिस्ट), साहित्य/ शिक्षा सम्मान डाॅ वीरेन्द्र बर्तवाल-लेखक साहित्यकार, मनोज तिवारी-शिक्षक, मनोज बहुगुणा-शिक्षक, हिन्दी भाषा प्रचार प्रसार सम्मान-गौरव मिश्रा, चिकित्सा सेवा सम्मान-डाॅ आलोक आहूजा, पैथोलिस्ट देहरादून उत्तराखंड,  लिटिल डायमंड सम्मान-मास्टर मुदित जोशी उत्तराखंड, उत्कृष्ठ कार्य सम्मान -मनीष औली को दिया गया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *