डील और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्टेट में हाई प्रोफाइल ह्युमन ट्रेफिकिंग का मामला! संयुक्त महाप्रबंधक व वैज्ञानिक आरोपी!
डील और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्टेट में हाई प्रोफाइल ह्युमन ट्रेफिकिंग का मामला! संयुक्त महाप्रबंधक व वैज्ञानिक आरोपी!
देहरादून 28 अप्रैल (हि. डिस्कवर)
राजधानी के टॉप मोस्ट रक्षा संस्थानों में ह्युमन ट्रेफिकिंग के आये लगातार दो मामलों ने डील और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की चूल हिला दी. विगत एक माह में हुई इन दोनों घटनाओं ने इन संस्थानों को सुर्ख़ियों में ला दिया है.
ज्ञात हो कि लगभग एक माह पूर्व रक्षा संस्थान डील के एक वैज्ञानिक अजय मलिक पर छतीसगढ़ की एक लड़की ने खुद को बंधक बनाए जाने की खबर पुलिस को दी थी. उसने कहा था कि दिल्ली के शम्भु द्वारा उसे यहाँ काम के लिए भेजा गया था लेकिन अजय मलिक नामक वैज्ञानिक ने उसे बंधक बना डाला. तब से छतीसगढ़ के सुभाष व मोहर सिंह नामक दो दलाल गायब हैं जो ह्यूमन ट्रेफिकिंग के मामलों से जुड़े रहे हैं.
वहीँ आज तब और बड़ा खुलासा हुआ जब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का मामला आया जहाँ धारचुला की दो बहनों को फैक्ट्री के संयुक्त महाप्रबंधक ने बंधक बनाकर घर में रखा हुआ था. वे आज घर से बाहर निकली और यह मामला आम लोगों के संज्ञान में डाला लेकिन तब तक संयुक्त महाप्रबंधक के घर वाले पुन: डरा धमकाकर दोनों लड़कियों को वापस ले गए . लेकिन मामले ने तूल तब पकड़ा जब एक एनजीओ ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज की. मजबूरन पुलिस को दबिश देनी पड़ी व दोनों बहनों को आजाद करवाया.
बताया जाता है कि नेपाली मूल की इन दोनों युवतियों को धारचुला से पढ़ाने के बहाने यहाँ लाया गया था जिन्हें बंधक बनाया गया था. अभी मामले की जांच चल रही है लेकिन अब देखना यह होगा कि कहीं बंधक बनायी गयी लड़कियों का मानसिक शोषण के साथ शारीरिक शोषण तो नहीं किया जाता रहा है. ह्यूमन ट्रेफिकिंग से जुड़े ऐसे कई मामले जहां बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, बिहार और नेपाल से जुड़े होते हैं वहीँ इनके तार देहरादून में भी होने से पुलिस अब ज्यादा सतर्क हो गयी है.