चिदम्बरम के विदेशी खातों में जमा है 3 अरब से ज्यादा रुपया- मुख्यमंत्री

देहरादून 14 मई 2018 (हि. डिस्कवर)

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चिदम्बरम प्रकरण पर मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि ईडी (एन्फॉर्स्मेंट डिरेक्टरट) को पूर्व कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने विदेशों में 15 खातों की जानकारी नहीं दी। ईडी ने खुलासा किया कि इन विदेशी खातों में पी चिदंबरम व उनके परिवार का 3 अरब डॉलर से ज्यादा पैसा है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या वह पी चिदंबरम को पार्टी से बाहर करेंगे। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पहली कैबिनेट में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसआईटी गठन का निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एसआईटी गठन के निर्देश दिए थे तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने एसआईटी का गठन नहीं किया, इसका मतलब उन्होंने अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी अनादर किया। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि वह पी. चिदंबरम को पार्टी से बाहर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *