कोरोना वायरस के कारण नेपाल से जुड़ी सीमाओं पर अलर्ट जारी। जिलाधिकारी ने झूलापुलों में आने जाने वालों की स्क्रीनिंग के आदेश दिए।

पिथौरागढ़ 20 फरवरी 2020 (हि. डिस्कवर)

कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली से पिथौरागढ़ पंहुचे दो विशेषज्ञों की टीम द्वारा जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे से भेंट कर कोरोना वायरस के संबंध में एक बैठक कर जिले में की गई तैयारियों आदि के संबंध में जानकारी ली गई।

इस दौरान जिलाधिकारी ने दो सदस्यीय विशेषज्ञ दल को अवगत कराया कि पिथौरागढ़ जिला नेपाल सीमा से लगा है।इसके मद्देनजर कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु सीमान्त क्षेत्रों में भारत नेपाल के मध्य सभी झूला पुलों में चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ की तैनाती करने के साथ ही इस संबंध में ब्यापक चैकिंग, के साथ ही नेपाल से भारत आने वाले प्रत्येक नागरिक की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है इस कार्य में सीमा क्षेत्र में तैनात अर्द्ध सैनिक बल एस एस बी व आई टी बी पी का भी सहयोग लिया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सीमा क्षेत्र के सभी ग्राम सभाओं में,बैठक कर स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त विद्यालयों के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने टीम के सदस्यों को अवगत कराया कि जिले में जिला मुख्यालय में जिला चिकित्सालय व धारचूला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक-एक आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए गए हैं।सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व में ही विगत 28 जनवरी को सेना,सभी अर्द्ध सैन्य बलों,विभिन्न विभागों आदि के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

वर्तमान तक सभी झुलापूलों में लगभग 3600 ब्यक्तियों की स्किनिंग की जा चुकी है। लगातार निगरानी रखी जा रही है।इसके उपरांत टीम द्वारा झूलाघाट क्षेत्र का भ्रमण भी किया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वन्दना,दिल्ली से आए दो सदस्यीय टीम के डॉ निधि महाजन,डॉ निहारिका अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत मर्तोलिया उपस्थित आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *