कोटद्वार में अलर्ट। बिजनौर जिले से लगी सीमाएं सील। दूध इत्यादि सप्लाई बंद।
कोटद्वार 17 अप्रैल 2020 (हि. डिस्कवर)।
पौड़ी जनपद के कोटद्वार से लगभग 24 किमी. की दूरी पर सटे उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के थाना रायपुर देहात में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलते ही कोटद्वार प्रशासन ने सीमा पर सख्ती शुरू कर दी है।

दैनिक जयंत की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से जंग जीत चुके पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में फिर से टेंशन हो गयी है। कोटद्वार से सटे उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के थाना रायपुर देहात में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर कोटद्वार में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस ने जनपद बिजनौर की सभी सीमाओं को सील कर दिया है। प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के निकटवर्ती क्षेत्रों से कोटद्वार आने वाले दूधियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है। नगर निम कोटद्वार से लगी बिजनौर की सीमाओं पर पुलिस का सख्त पहरा है। पुलिस हर आने-जाने वाले पर नजर रख रही है।
शुक्रवार से कोटद्वार की सीमा पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के निकटवर्ती क्षेत्रों से कोटद्वार में हजारों लीटर दूध लाने वाले दूधियों की आवाजाही पर रोक लगा दी। खाद्य पदार्थों की सप्लाई करने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कोटद्वार से सटे जनपद बिजनौर में अब तक 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से एक व्यक्ति थाना रायपुर देहात का रहने वाला है। थाना रायपुर देहात से प्रतिदिन कोटद्वार सैकड़ों लोग जरूरी सामान खरीदने और दूध सब्जी बेचने के लिए आते रहते है। उ0प्र0 के थाना रायपुर देहात के दूधियों द्वारा स्थानीय लोगों के घरों से दूध एकत्रित कर कोटद्वार में बहुत अधिक मात्रा में दूध की आपूर्ति की जाती है। स्थानीय प्रशासन ने बिजनौर जनपद में कोरोना वायरस मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐतिहातन बिजनौर से आने वाले दूध वालों सहित अन्य खुले सामान पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। साथ ही जनपद बिजनौर से लगे मुख्य मार्गों सहित कच्चे रास्तों को भी बंद कर दिया है। कोटद्वार में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। शुक्रवार से नजीबाबाद की ओर से आने वाले प्रत्येक वाहन को चेक किया गया। गैरजरूरी कोटद्वार आने वालों को वापस लौटा दिया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि बिजनौर जनपद में अभी तक 12 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसमें एक व्यक्ति थाना रायपुर देहात का रहने वाला है। कोटद्वार में दूध की आपूर्ति थाना रायपुर देहात और तेलीपाड़ा क्षेत्र से बहुत अधिक संख्या में की जाती है। केवल दूध ही एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो अलग-अलग जगह से एकत्रित किया जाता है। इसलिए ऐतिहातन रायपुर, दिल्ली फार्म क्षेत्र के दूधिया को कोटद्वार में सप्लाई करने के लिए मना कर दिया है। कोतवाल ने बताया कि राशन, सब्जी, फल, आंचल, पराग, आनन्दम दूध सहित अन्य जरूरी सामान से भरे वाहनों को कौड़िया पोस्ट से आने दिया जा रहा है। कोटद्वार में प्रवेश से पहले इन वाहनों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि घरों में ही रहकर महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरी खाद्य पदार्थों की सप्लाई करने वालों की आवाजाही जारी है, मगर उन्हें ई-पास बनवाना होगा। जो संबंधित तहसीलों से जारी करवा सकते हैं। बिना वजह आने वालों से सख्ती की जाएगी।
गौरतलब है कि अभी दो दिन पूर्व ही पौड़ी जनपद देश के उन 25 जिलों में शामिल किया गया था जहां पूरी तरह से कोरोना संक्रमण मुक्त किया गया है। अब उत्तर प्रदेश के रायपुर से संक्रमितों की जानकारी मिलने का बाद यह लाजिम है कि पौड़ी जिले का बिजनौर जिले से लगा कोटद्वार क्षेत्र हल्की सी लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण क्षेत्र में शामिल हो सकता है इसलिए पुलिस प्रशासन ने बेहद मुस्तैदी व सख्ती कर साथ बिजनौर जिले से लगी समस्त सीमाएं सील कर दी हैं व जंगल इलाके में पेट्रोलिंग करनी शुरू कर दी है ताकि कोई पैदल भी कोटद्वार में प्रवेश न कर सके।
