केंद्र ने थपथपाई पौड़ी की पीठ। कोरोना संक्रमण रोकने में सफल उत्तराखण्ड का पहला जिला।
पौड़ी/देहरादून 14 अप्रैल 2020 (हि.डिस्कवर)
उत्तराखंड का पौड़ी जिला देश भर के उन 25 जिलों में शामिल हो गया है जिन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में सफलता हासिल की है। ये वे जिले हैं जहां शुरुआती दौर में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले मिले लेकिन जिलों ने अपने सुंदर प्रबंधन के साथ कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने में पूरी मुस्तैदी दिखाई है।

वन मंत्री व पौड़ी गढ़वाल के प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व राजस्व तथा अन्य विभागों की टीम द्वारा जिस सतर्कता से इस दौरान कदम उठाए गए वह अनुकरणीय हैं व यही कोरोना संक्रमण रोकने का मूल मंत्र रहा है।
डॉ हरक सिंह रावत ने बताया कि दुगड्डा में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने ऐतिहात के तौर में जितनी तीव्रता से कदम उठाए उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए क्योंकि जिले की सीमा उत्तर प्रदेश से लगी है व दैनिक दिनचर्या में सीमा क्षेत्र के लोगों का जिले में आना जाना लगा रहता है लेकिन स्पेन से लौटे दुगड्डा के युवा में जैसे ही कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए उसे फौरन क्वारनटाइन किया गया व जिला प्रशासन ने कड़ाई से प्रशासनिक नियमों के पालन के साथ सीमाएं सील करके बेहद सावधानी बरती जिसके कारण यह जिले में नहीं फैल पाया। वे स्वयं जिले के उन क्षेत्रों में लगातार भ्रमण व जनजागरूकता कार्यक्रम पर रहे ताकि लोग सतर्क रहें व इसका नतीजा यह निकला कि एक कोरोना पॉजिटिव भी अब ठीक हो गया है व उनका जिला देश के 25 उन जिलों में शामिल हो गया जिन्होंने कोरोना विरुद्ध अभियान में सफलता हासिल की व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने ब्रीफिंग के दौरान पौड़ी जिले की पीठ थपथपाई है व उसका जिक्र किया।
जिलाधिकारी पौड़ी धिराज गर्ब्याल ने कहा कि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व प्रभारी मंत्री के दिशानिर्देशों का जिला प्रशासन ने बेहद गम्भीरता से अनुपालन कर कई दौर की बैठकें की व उनके निर्देशों पर पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य सहित तमाम विभागों ने आपसी सहयोग के साथ कोरोना संक्रमण जिले में फैलने से रोकने की एक सफल नीति पर काम किया। सब्जी राशन के ट्रकों के गहनता से पड़ताल की गई जिनमें छुपकर आये कई लोग पकड़े भी गए और यही सतर्कता हमारे काम आई। उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा हमें देश के 25 जिलों में शामिल कर देना हमारे लिए खुशी की बात है लेकिन अभी हमें प्रशासनिक स्तर पर और अधिक सतर्कता बनाये रखनी होगी क्योंकि यह वैश्विक महामारी है इसलिए हमें जनजागरण करते रहना होगा। ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी क्षेत्रों तक हम अपना अभियान लगातार जारी रखेंगे।
आपको जानकारी दे दें कि कोरोना को मात देने वाले जिलों में बिहार के नालन्दा, पटना व मुंगेर, हरियाणा में पानीपत, सिरसा व रोहतक, राजस्थान में प्रताप नगर, उत्तराखंड का पौड़ी गढ़वाल, गोवा के दक्षिणी गोवा, मिजोरम का आइजोल, जम्मू-कश्मीर का राजौरी, पंजाब का एसबीएस नगर, महाराष्ट्र का गोंदिया, छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव, दुर्ग व बिलासपुर, कर्नाटक में देवनगिरी, उड्डपी, तुमकुरु और कोडगु, केरल के वायनाड व कोयट्टम, मणिपुर में वेस्ट इम्फाल, तेलंगाना का भद्राद्रि कोट्टागुड़म व पांडिचेरी का माहे जिला शामिल हैं।
