कडमाण क्षेत्र के 27 ग्राम तहसील चकराता में सम्मिलित..!
देहरादून 16 सितम्बर (हि.डिस्कवर)
सचमुच यह खबरपटवारी क्षेत्र बुल्हाड, काण्डोई भरम, मशक एंव भन्द्रोली क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी की बात है क्योंकि अब उन्हें मीलों दूर त्यूनी तहसील का सफर तय नहीं करना पडेगा. मुख्यमंत्री मंत्री आवास में कडमाण क्षेत्र के एक शिष्ट मण्डल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की व शिष्ट मण्डल ने कड़माण क्षेत्र के पटवारी क्षेत्र बुल्हाड, काण्डोई भरम, मशक एंव भन्द्रोली पटवारी क्षेत्र के आंशिक भाग के कुल 27 ग्रामों को त्यूनी तहसील से हटाकर चकराता तहसील में सम्मिलित किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

ज्ञात हो कि इस क्षेत्र की यह मांग काफी समय से चली आ रही थी और सच यह भी है कि क्षेत्रवासियों को त्यूनी तहसील तक पहुँचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था. मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते हुए 27 ग्राम के शिष्ट मंडल द्वारा इसे क्षेत्र के लिए विकास के दरवाजे खोलने जैसा बताया है. शिष्ट मण्डल में प्रताप सिंह रावत, जगतराम नौटियाल, अतुल चौहान, मानसिंह चौहान, नरेन्द्र राणा आदि उपस्थित थे।