उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फवारी
देहरादून (हि.डिस्कवर) उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर विगत दो दिन से जोरदार बर्फबारी हुई है जिस से पहाड़ी क्षेत्रों के मौसम में अचानक बदलाव आने से ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया है. मार्च माह में लगभग 35 बर्ष बाद ऐसी बर्फवारी दिखने को मिली है.
उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी व पिथौरागढ़ जिलों में हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फवारी होने से जहाँ बसंत के मौसम में ठंडक ने दस्तक दी है वहीँ सेब व्यवसाइयों के लिए यह मौसम खुशगवार कहा जा सकते है बशर्ते सेब के पुष्प अब खिलें तो.
मौसम की इस तब्दीली से भले ही जनजीवन में परिवर्तन आया हो लेकिन यह पहाड़ ही नहीं बल्कि मैदानी भागों के लिए भी शुभसंकेत है कि इस बार भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. ज्ञात हो कि विगत दो बर्षों से हिमालयी उच्च भाग में कम बर्फवारी के कारण नदियों के जल स्तर में भी गिरावट दर्ज हुई थी.