इन्वेस्टर्स समिट -एक सराहनीय कदम..!
(उषा नेगी)
इन्वेस्टर समिट का आयोजन देहरादून में होना उत्तराखंडवासियों के लिए गर्व की बात है |इस पर अब सरकार के साथ -साथ प्रदेश वासियों की भी नजरें टिकी हुई हैं! इन्वेस्टर समिट के देहरादून में होने के कारण यहाँ आने वाले देश -विदेश के मेहमानों को यहाँ की अतिथि परम्परा को देखने व महसूस करने का अवसर मिलेगा |वास्तव में सरकार ने इन्वेस्टर समिट का आयोजन उत्तराखंड में करने का निर्णय लेकर एक महत्वाकांक्षी दाँव खेला है |इसकी सफलता प्रदेश में विकास का एक नया मार्ग प्रशस्त करेगी |इन्वेस्टर समिट के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवम् अन्य प्रशासनिक अधिकारीयों ने विदेशों का दौरा करके विदेशी निवेशकों को उत्तराखंड में
निवेश की अपार सम्भावनाओं से अवगत कराया |इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि देहरादून में सात व आठ अक्टूबर को इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है |
(फाइल फोटो)
समिट की थीम ,’बेस्ट ऑफ़ उत्तराखंड ‘रखी गयी है ,जिसमें आधुनिकता और पारंपरिकता के समावेश की झलक देखने को मिलेगी |यह समिट राज्य की आर्थिक खुशहाली के दरवाजे तो खोलेगी ही ,साथ ही साथ यहाँ की संस्कृति से भी लोगों को परिचित कराएगी |सरकारी मशीनरी इस कार्य को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है | समिट के माध्यम से प्रदेश सरकार कोशिश कर रही है राज्य में पर्यटन का आधारभूत ढांचा खड़ा करने में उद्यमियों और निवेशकों का सहयोग लिया जायेगा |
समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा |उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ -साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह
रावत ,सी आई आई के डी जी चन्द्रजीत बैनर्जी ,जापान के राजदूत कैंजी हिरामात्सु ,चेक गणराज्य के राजदूत मिलान होवरका तथा सिंगापूर के मंत्री एस ईश्वरन के अतिरिक्त नामी उद्योगपति भी सम्बोधित करेंगे |इसमें देश के बड़े उद्योगपति अंबानी व अड़ानी जैसी हस्तियाँ भी शरीक हो रही हैं |सूत्रों के अनुसार मांगल गीत की प्रस्तुति भी कलाकार गढ़वाली ,कुमांउनी व जौनसारी पारम्परिक परिधान और वाद्ययंत्रों के साथ देंगे |यही नहीं ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अतिथियों को भेंट दिए जानेवाले स्मृति चिन्ह भी उत्तराखंड के हस्तशिल्प और हैण्डलूम पर केन्द्रित होंगे |इसमें सीमांत क्षेत्रों में तैयार होने वाले ऊनी शालों के साथ -साथ चारधाम की प्रतिकृति ,तांबे व मैटल से बने उत्पाद भी शामिल होंगे |समिट में शामिल होने वाले सभी मेहमान पहाड़ी व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठाएंगे |इसमें चैसू,फाणा, पहाड़ी आलू के गुटके ,कुमाऊँनी रायता ,अर्सा और तिल की चटनी जैसे कई प्रमुख व्यंजन शामिल हैं |