आयुर्वेद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का प्रभार प्रोफेसर त्रिपाठी को!
देहरादून 6 मई (हि. डिस्कवर)
अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने सचिव, उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को उनके पत्र के क्रम में अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के संरचनात्मक ढांचे में बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक का दायित्व आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून के परीक्षा नियंत्रक को अतिरिक्त दायित्व के रूप में दिया गया है। आयुर्वेद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का प्रभार वर्तमान में कुलसचिव, आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रोफेसर श्री अरुण कुमार त्रिपाठी के पास है। अतरू वर्तमान में बोर्ड के परीक्षा संबंधी कार्यों के प्रभारीे प्रोफेसर त्रिपाठी हैं।