अल्मोड़ा में फिर दिखी माऊवादियों की सक्रियता, पेटशाल में लाल रंग से पुती दीवारों पर भड़काऊ स्लोगन!
अल्मोड़ा में फिर दिखी माऊवादियों की सक्रियता, पेटशाल में लाल रंग से पुती दीवारों पर भड़काऊ स्लोगन!
अल्मोड़ा 28 अप्रैल (हि. डिस्कवर)
अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विकासखंड के पेटशाल क्षेत्र में माऊवादियों की सक्रियता दिखी है.. शहर से महज कुछ ही दूरी पर पेटशाल क्षेत्र में आरएफसी के गोदाम व एक स्कूल की दीवारों पर लाल रंग की मिट्टी से माऊवादियों ने स्लोगन लिखे थे. उनके स्लोगन में जहाँ एक ओर शराब का विरोध था वहीँ दूसरी ओर मदिरालयों को आग के हवाले करने की बात भी कही गयी है.
ज्ञात हो कि इस से पूर्व भी इसी क्षेत्र के बिन्ता, कामा व बग्वाली पोखर में माऊवादियों की उपस्थिति दर्ज होने के संकेत थे क्योंकि यहाँ भी उन्होंने लाल मिटटी के सलोगन लिखे थे. उनकी सक्रियता पर अब सिविल इंटेलिजेंट बेहद चौकन्ने होकर काम करने लगी है.