अपेक्स इलेवन ने जीती लीगल क्रिकेट लीग !
देहरादून 27 मई (हि. डिस्कवर)

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, शनिवार को रायपुर स्टेडियम देहरादून में आयोजित द्वितीय लीगल क्रिकेट लीग 2017 में शामिल हुए। अपने संबोधन में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों से देहरादून की रौनक बढ़ी है। राज्य सरकार की कोशिश है कि राज्य में खेलों को प्रोत्साहन दिया जाए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगे भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने फाइनल मैच की विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को बधाई दी। आज फाइनल मैच अपेक्स इलेवन और वीएम स्टार के बीच खेला गया। फाइनल मैच के विजेता अपेक्स इलेवन रही।
इस अवसर पर जस्टिस ए.के.सीकरी, जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल, जस्टिस आई.एस.मेहता, एडवोकेट जनरल एस.एन. बाबुलकर, जिला जज देहरादून एन.एस.धनिक उपस्थित थे।